• हिंदी

बिहार में भी बढ़ा कोरोना का कहर, 1 दिन में 4,157 नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पटना में मिले 1,205 संक्रमित

बिहार में भी बढ़ा कोरोना का कहर, 1 दिन में 4,157 नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पटना में मिले 1,205 संक्रमित
दिल्‍ली सरकार होटलों में बेड लगाने को लेकर रणनीति बन रही है।

बिहार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,157 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकॉर्ड है।

Written by Anshumala |Updated : April 14, 2021 12:48 AM IST

Corona Cases Update in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,157 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है। इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को भी पार कर गई है। राजधानी पटना में शनिवार को सबसे अधिक 1,205 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,157 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 1,047 लोग कोरोना से संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 2.68 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 92.50 प्रतिशत है।

बिहार में एक्टिव मामले 20 हजार से ऊपर (Corona Cases Update in Bihar)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,157 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,148 पहुंच गई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 93,523 नमूनों की जांच की गई।

Also Read

More News

मंगलवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,205 मामले सामने आए हैं। गया में 250, भागलपुर में 346, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92 तथा पश्चिम चंपारण में 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1,630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus in Bihar: बिहार में बहुत फैल गया है कोरोनावायरस, मरीज जल्‍दी नहीं हो रहे हैं संक्रमणमुक्त

स्रोत: (IANS Hindi)