Tips Control Blood Sugar Quickly: डायबिटीज के मरीज़ों (Diabetics) की यही कोशिश होती है कि हर हाल में वे अपने ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल में रखें। क्योंकि, अनियंत्रित ब्लड शुगर लेवल स्थिति को गम्भीर बना देता है। इससे, शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे किडनी, दिल और आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन, कई बार ब्लड शुगर लेवल (Extremely High Blood Sugar Level) इतना हाई हो जाता है कि स्थिति इमरजेंसी में तब्दील हो जाती है। क्योंकि, ब्लड शुगर का बहुत ज़्यादा स्तर जानलेवा साबित हो सकता है। अगर, आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति इस तरह की स्थिति का सामना कर रहा है। तो, तुरंत ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं। ( Tips to Control Blood Sugar Quickly in Hindi)
अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें और इंसुलिन के डोज़ और उसके प्रभावों के बारे में बात करें। उनके, परामर्श के अनुसार इंसुलिन डोज़ लें। इसके आधे घंटे बाद ब्लड शुगर लेवल चेक करें। ध्यान रखें कि जिस तरह हाई ब्लड शुगर हानिकारक है उसी तरह लो शुगर लेवल भी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। (Ways to Control Blood Sugar Quickly)
एक्सरसाइज़ करने से भी ब्लड शुगर लेवल तेज़ी से नियंत्रित होता है। इसीलिए, झटपट एक्सरसाइज़ करने के लिए तैयार हो जाएं। ध्यान रखें कि आपको अपने शरीर के साथ बहुत अधिक कठोर नहीं बनना है। आप रेग्युलर स्तर पर जिस तरह की एक्सरसाइज करते हैं, वैसी ही कसरत करें। हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ेस जैसे रोप जम्प और वॉक पर जा सकते हैं। (Tricks to Control Blood Sugar Quickly and naturally)
हाइड्रेशन भी ब्लड शुगर लेवल को झटपट कंट्रोल करने का एक तरीका है। जब रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर तेज़ी से बढ़ जाए या बहुत अधिक हाई महसूस हो। तब, आप पानी पीएं। इससे, ब्लड शुगर लेवल स्थिर हो जाएगा। (Drinking water benefits)
हाई प्रोटीन फूड (High Protein Diet Benefit) भी ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित करने में मदद करता है। इसीलिए, कोई स्नैक खाएं जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो। एक मुट्ठी बादाम या मखाने इसका एक अच्छा उदाहरण हैं। जिनमें शुगर और फाइबर कम होता है और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है।
Diabetes Care in Summers: बेहतर डायबिटीज़ मैनेजमेंट के लिए गर्मियों में फॉलो करें ये 4 हेल्थ टिप्स
Health Tips for Diabetics: सोने से पहले डायबिटिक्स करें ये 4 काम, कंट्रोल में रहेगा डायबिटीज़
Tips for Diabetics: गर्मियों में डायबिटिक्स रखें अपने पैरों का यूं ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स
कांगड़ा चाय बचा सकती है कोविड-19 इंफेक्शन से, जानें क्यों कर रहे हैं एक्सपर्ट्स ऐसा दावा
हनी-लेमन वाला गुनगुना पानी है वेट लॉस का बेस्ट फॉर्मूला, पर क्या डायबिटिक्स इसका सेवन कर सकते है?
Follow us on