कीवी एक रसीला खट्टा-मीठा फल है जो अब भारत में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह गोल-मटोल फल हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है और हमारे पेट के लिए भी। दरअसल किवी कब्ज़ या कॉन्स्टिपेशन जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाता है। पेट की समस्याओं से आपकी पूरा शरीर प्रभावित होता है। इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम या आईबीएस एक ऐसी ही बीमारी है जो न सिर्फ आपके शारारिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि इसकी वजह से डिप्रेशन तक हो जाता है। लेकिन पेट दर्द मरोड़ और कब्ज़ या दस्त जैसे एकाधिक लक्षणों का कोई विशेष उपचार नहीं