मॉनसून को मौसम शुरू हो चुका है। यह जितना सुहावना है उतना ही ज्‍यादा मुश्किल भरा भी। अब तक कई लोग जुकाम-बुखार (Cold and cough) और मौसमी संक्रमण के शिकार होने लगे हैं। कहने-सुनने में सामान्‍य सी लगने वाली यह बीमारी (Cold and cough) मरीज का हाल बुरा कर देती है। पर क्‍या आप जानते हैं कि असल में जुकाम (Cold and cough) का कोई इलाज नहीं है। आइए आपको बताते हैं जुकाम से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक तथ्‍य। क्‍या है जुकाम (Cold and cough) सामान्य ज़ुकाम को नैसोफेरिंजाइटिस राइनोफेरिंजाइटिस अत्यधिक नज़ला या ज़ुकाम के नाम से भी जाना जाता है।