चेस्ट इंफेक्शन (Chest Infection) की समस्या मौसम बदलने और खासकर सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है। इसमें लोगों को बहुत अधिक ठंड लगती है। गले में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ भी इसमें होती है। चेस्ट इंफेक्शन (Chest Infection remedies) एक ऐसी समस्या है जिसमें वायरस या बैक्टेरिया से फेफड़ों को नुकसान पहुंचने की वजह से इंफेक्शन हो जाता है। इससे सांस लेने की प्रक्रिया बहुत ज़्यादा प्रभावित होती है। शरीर पर क्या प्रभाव होता है चेस्ट इंफेक्शन का (Chest Infection) : फेफड़ों से जुड़ी हुई चेस्ट इंफेक्शन (Chest Infection) की समस्या। जिसका एक बड़ा नुकसान है शरीर