Hath kapne ka Ilaj: क्या आपके हाथ भी गिलास चाय की प्याली मोबाइल पर कुछ टाइप करते समय खाते लिखते या किसी भी काम को करते समय कांपते (Hands Tremors) नजर आते हैं? यदि हां तो इस समस्या को नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं। अक्सर पार्किंसस डिजीज के शुरुआती लक्षणों में लोगों के हाथ कांपते (Hath kapna) हैं। जैसे-जैसे रोग बढ़ता जाता है पूरा शरीर कांपने लगता है। 40 वर्ष के बाद ज्यादातर यह समस्या लोगों में देखने को मिलती है। जानें हाथों के कांपने (Shaking hands) के मुख्य कारण और