Candle Light Dinner Hazards: कैंडल लाइट डिनर एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसे बहुत अधिक रोमांटिक माना जाता है। भला किसे नहीं अच्छा लगेगा गोवा के बीच पर रखा गया एक छोटा-सा डिनर टेबल समुद्र की ओर आती हवाएं मोमबत्ती की टिमटिम करती खुशनुमा रोशनी और अपने पार्टनर का साथ। ऐसा डिनर किसी के लिए भी यादगार रहेगा। लेकिन क्या आप जानते है कि इस तरह का कैंडल लाइट डिनर आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। (Candle Light Dinner Health Hazards) कैंडल लाइट डिनर से हो सकती हैं सांस की बीमारियां ! कुछ स्टडीज़ में यह