कफ सिरप भी एक दवा ही है और इसीलिए लाज़मी है कि उसका स्वाद अच्छा नहीं होगा।लेकिन फिर दवा बनानेवालों ने इसे थोड़ा स्वादिष्ट बनाने की सोची और इसे मीठा बनाने के लिए इसमें मिलायी गयीं 3 चीज़ें- हाई फ्रूक्टोज़ कॉर्न सिरप साइट्रिक एसिड और सुक्रोज़। सिरप को मीठा स्वाद मिलने के बाद उन्हें बाज़ार में बेचना आसान हो गया। लेकिन इन सबके बीच सिरप हमारे दांतों को नुकसान पहुंचाने लगा। अब अगर आपने फ्रूक्टोज़ या कॉर्न सिरप के बारे में पहले नहीं सुना या आप इसके बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि यह कैंडी सोडा