खाना खाने के बाद डकार (Burping Home Remedies) आना स्वाभाविक है। लेकिन कई बार बहुत देर तक और कई बार डकार आती है। इसकी वजह पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन जब बहुत ज़्यादा डकार (Burping Home Remedies) आए तो लोग डर जाते हैं। वहीं ऑफिस या किसी औऱ सार्वजनिक जगह पर ऐसा होना किसी को भी असहज बना देता है। ऐसे में अपनाएं कुछ आसान उपाय और पाएं डकारों से राहत। बार-बार आए डकार तो खाएं ये 3 चीज़ें (Burping Home Remedies): डकार से राहत के लिए खाएं दही: नैचुरल या घर का बना दही पेट की