Sign In
  • हिंदी

ब्रेस्टमिल्क के रंग से पता लगाएं कैंसर है या नहीं! जानें ब्रेस्टमिल्क के रंग से मिलने वाले कैंसर के संकेत

ब्रेस्टमिल्क के रंग से पता लगाएं कैंसर है या नहीं! जानें ब्रेस्टमिल्क के रंग से मिलने वाले कैंसर के संकेत
ब्रेस्टमिल्क के रंग से पता लगाएं कैंसर है या नहीं! जानें ब्रेस्टमिल्क के रंग से मिलने वाले कैंसर के संकेत

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, ये कैंसर 40 से कम उम्र की महिलाओं में सबसे आम होता है। जानिए ब्रेस्टमिल्क के रंग से कैंसर का पता लगाने का तरीका।

Written by Jitendra Gupta |Updated : April 3, 2023 4:09 PM IST

प्रेगनेंसी में अक्सर कुछ लक्षण ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर जाते हैं और बाद में ये गंभीर परेशानियों की वजह बनते हैं। जी हां, इनमें से कुछ लक्षण कैंसर के भी हो सकते हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि ऐसा हो लेकिन लापरवाही आपके लिए सजा का काम करती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जो पेशे से शिक्षक थीं और 32वें सप्ताह की प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने ब्रेस्ट मिल्क गुलाबी जैसा महसूस किया। दरअसल ब्रेस्ट मिल्क पीले रंग का होता है। अब महिला सचेत थीं और पहले से तीन बच्चों की मां थी तो उन्होंने टेस्ट कराना जरूरी समझा। आइए जानते हैं कैसे उनकी सतर्कता ने उनकी जान बचाई।

ग्रेड 3 ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का लगा पता

जब महिला को ब्रेस्ट मिल्क पीले के बजाए गुलाबी आना शुरू हुआ तो उन्होंने अपनी डॉक्टर से इस बात का जिक्र किया। शुरू में तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया क्योंकि प्रेगनेंसी में अलग-अलग चीजें होती रहती हैं और प्रेगनेंसी के दौरान स्तनों में सूजनआम होती है, जिसकी वजह से उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन जब डॉक्टर ने टेस्ट किया तो ग्रेड 3 ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का पता चला।

क्या है ग्रेड 3 ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर?​

ग्रेड 3 ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का मतलब है, जिन कोशिकाओं में एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन रिस्पेटर्स और HER2 प्रोटीन नहीं होता है और ये तब होता है जब कैंसर सेल्स के तीनों टेस्ट नेगेटिव आते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, ये कैंसर 40 से कम उम्र की महिलाओं में सबसे आम होता है और खासकर उन महिलाओं में ज्यादा होता है, जो ब्लैक होती हैं।

Also Read

More News

ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण?​

ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य लक्षणों में शामिल हैंः

1-ब्रेस्ट में सूजन

2-स्किन पर खुरदुरापन

3-स्तन में दर्द

4-स्तन के आस-पास की स्किन का रूखा होना

5-डिस्चार्ज होना

6-दूध के बजाए पानी आना

7-बाजू या फिर कोलर बोन के आस-पान लिम्फ नोड में सूजन होना

कितनी तेजी से फैलता है ये कैंसर

अमेरिकन कैंसर सोसायटी का कहना है कि ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर बहुत तेजी से बढ़ता है और पता लगने के साथ ही बहुत तेजी से फैलता है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के दूसरे प्रकार के इलाज के तुरंत बाद सामने आ सकता है। इस वजह से ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर की दर आम तौर पर अन्य प्रकार के स्तन कैंसर के मुकाबले उतनी अधिक नहीं होती है। सभी स्तन कैंसर के लगभग 10-15% मामले ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on