मस्तिष्क में ट्यूमर (Brain Tumour)
मस्तिष्क के किसी हिस्से में असाधारण रूप से कोशिकाएं विकसित होने की स्थिति को ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है। मस्तिष्क में विकसित होने वाला ट्यूमर कैंसर से संबंधित (मैलिग्नैंट ट्यूमर) और बिना कैंसर (बिनाइन ट्यूमर) हो सकता है। मस्तिष्क में ट्यूमर बनने के कारण खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ जाता है, जिससे मस्तिष्क की संरचना होने लगती हैं। ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है, यदि यह मस्तिष्क में विकसित होता है तो इसे प्राइमरी ट्यूमर और शरीर के किसी अन्य हिस्से में विकसित होता है तो इसे सेकेंडरी ट्यूमर के नाम से जाना जाता है। प्राइमरी यानी जो ट्यूमर मस्तिष्क में विकसित होता है वह कैंसर युक्त या गैर-कैंसरकारी हो सकता है। जबकि शरीर के किसी अन्य हिस्से में विकसित होने वाला ट्यूमर निश्चित रूप से कैंसर से ही संबंधित होता है।
मस्तिष्क में ट्यूमर के प्रकार
उपरोक्त दी गई जानकारी के अनुसार ही मस्तिष्क में होने वाले ट्यूमर आमतौर पर दो प्रकार के हो सकते हैं, जिन्हें प्राइमरी और सेकेंडरी के रूप में जाना जाता है। हालांकि, ट्यूमर किस कारण से और किस जगह पर विकसित हुआ है, उसके अनुसार कुछ अन्य प्रकार भी हो सकते हैं जिनके बारे में नीचे समझाया गया है।
प्राइमरी ट्यूमर - वयस्कों में होने वाले प्राइमरी ट्यूमर में ग्लियोमा (Gliomas) और मेनिनजियोमा (Meningiomas) शामिल हैं। ग्लियोमा वे ट्यूमर हैं, जो ग्लियाल (Glial) कोशिकाओं में विकसित होते हैं। ये कोशिकाएं केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी) में मौजूद होती हैं। ये कोशिकाएं विद्युत आवेग (इलेक्ट्रिकल इम्पल्स) उत्पन्न नहीं करती हैं। वहीं मेनिनजियोमा आमतौर पर 40 साल की उम्र के बाद ही प्रभावित करता है और यह मेनिन्जेस (Meninges) में विकसित होता है। ये वे खास प्रकार की झिल्लियां हैं, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने का काम करती हैं। इसके अलावा प्राइमरी ट्यूमर में कुछ अन्य प्रकार के ट्यूमर भी हो सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं -
- पिट्यूटरी ट्यूमर (पीयूष ग्रंथि में होने वाला ट्यूमर, जो आमतौर पर कैंसर रहित होता है)
- पीनियल ग्लैंड ट्यूमर (कैंसरयुक्त या कैंसर रहित ट्यूमर)
- एपेंडिमोमस (अधिकतर मामलों में कैंसर रहित)
- क्रैनियोफेरिंजियोमा (आमतौर पर कैंसर रहित)
- प्राइमरी सेंट्रल नर्वस सिस्टम लिम्फोमा (कैंसर युक्त)
- मस्तिष्क की प्राइमरी जर्म सेल में ट्यूमर (कैंसर युक्त व कैंसर रहित)
सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर
ये कैंसरयुक्त ट्यूमर होते हैं, जो शरीर के किसी अन्य हिस्से से मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं। फेफड़ों, स्तनों, गुर्दे और त्वचा में होने वाले कैंसर मस्तिष्क के हिस्सों तक पहुंच सकता है।
मस्तिष्क में ट्यूमर के लक्षण
ब्रेन ट्यूमर से होने वाले लक्षण प्रमुख रूप कुछ विशेष स्थितियों पर निर्भर करते हैं जैसे ट्यूमर मस्तिष्क के किस हिस्से में विकसित हुआ है, उसका आकार कितना है और वह कितनी तीव्रता से बढ़ रहा है। हालांकि, सिर में दर्द होना ट्यूमर का सबसे प्रमुख लक्षण है और सुबह उठने, खांसते, छींकते और व्यायाम आदि करते समय यह बढ़ जाता है। इसके साथ-साथ मस्तिष्क में ट्यूमर होने पर कुछ अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं, जिन्हें ब्रेन ट्यूमर का लक्षण समझा जा सकता है -
- मिर्गी के दौरे आना
- धुंधला दिखना या दो चीजें दिखाई देना
- लकवा (पैरालिसिस)
- सुनने संबंधी समस्याएं होना
- निगलने में कठिनाई
- ठीक से बोल न पाना
- याददाश्त भूल जाना
- पेशाब को रोक न पाना
- बेहोश होना
- चलने में दिक्कत आना
मस्तिष्क में ट्यूमर का निदान
ब्रेन ट्यूमर का निदान आमतौर पर न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) द्वारा किया जाता है। इसका निदान करने के लिए डॉक्टर मस्तिष्क की जांच करते हैं और अन्य न्यूरोलॉजिकल परीक्षण भी करते हैं। इसके साथ-साथ मरीज से उसके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां (मेडिकल हिस्ट्री) भी ली जाती हैं। ब्रेन ट्यूमर के निदान के दौरान डॉक्टर मांसपेशियों की मजबूती, ऑप्टिक नर्व की स्थिति, याददाश्त और अन्य संज्ञानात्मक गतिविधियों की जांच करते हैं। ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि करने के लिए अन्य इमेजिंग स्कैन भी किए जा सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं -
- सीटी स्कैन - इसकी मदद से कई अलग-अलग कोणों से मस्तिष्क की अंदरूनी संरचना की तस्वीरें ली जाती हैं।
- एमआरआई स्कैन - ब्रेन ट्यूमर का निदान करने के लिए इस इमेजिंग टेस्ट को सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें इसमें रेडियो सिग्नल की मदद से मस्तिष्क की संरचना संबंधी वे जानकारी ली जाती हैं, जो सीटी स्कैन में नहीं मिल पाती हैं।
- एंजियोग्राफी - इस इमेजिंग टेस्ट में धमनियों में डाई डालकर ब्रेन ट्यूमर में ब्लड सप्लाई की जांच की जाती है।
- स्कल एक्स रे - खोपड़ी का एक्स रे करके यह पता लगाया जाता है कि कहीं ट्यूमर के कारण खोपड़ी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
यदि मस्तिष्क में ट्यूमर की पुष्टि हो गई है, तो मैलिग्नैंट या बिनाइन का पता लगाने के लिए बायोप्सी की जा सकती है। इसमें ट्यूमर से ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा सैंपल के रूप में निकाल लिया जाता है और उसकी जांच की जाती है, की कहीं या कैंसर से संबंधित तो नहीं है।
मस्तिष्क में ट्यूमर के जोखिम कारक
ब्रेन ट्यूमर विकसित होने का खतरा निम्न कारकों से बढ़ सकता है -
- उम्र - वैसे तो ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में विकसित हो सकता है लेकिन, बुजुर्ग व्यक्तियों को मस्तिष्क में ट्यूमर होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। बुजुर्ग व्यक्तियों को अक्सर मैलिग्नैंट ट्यूमर होने का खतरा अधिक रहता है।
- लिंग - वॉशिंग्टन यूनिवर्सिटी स्कूल और मेडिसिन में कई गई एक रिसर्च के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक पाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरुषों में रेटिनोब्लास्टोमा प्रोटीन की मात्रा कम होती है, जो कैंसर के खतरे को करने में मदद करता है।
- रेडिएशन के संपर्क में आना - आयोनाइजिंग रेडिएशन के संपर्क में आना किसी व्यक्ति के लिए ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा बढ़ा देती है। कैंसर थेरेपी के दौरान भी आप इस जोखिम कारक के संपर्क में आ सकते हैं।
- पारिवारिक बीमारी - परिवार में किसी अन्य व्यक्ति को पहले से ही ब्रेन ट्यूमर होने से दूसरे सदस्यों को भी यह समस्या होने का खतरा बढ़ सकता है। उदाहरण के तौर पर माता-पिता या सगे भाई-बहन के मस्तिष्क में ट्यूमर होना आपको ब्रेन ट्यूर होने के खतरे को भी बढ़ा सकता है।
मस्तिष्क में ट्यूमर की रोकथाम
ब्रेन ट्यूमर के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसलिए अभी इसकी रोकथाम या बचाव करना भी संभव नहीं है। हालांकि, सर गंगाराम अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सतनाम सिंह छाबड़ा के अनुसार अच्छी जीवनशैली आदतें अपनाना, 50 की उम्र के बाद हर साल चेकअप कराना और ब्रेन ट्यूमर से जुड़ा कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना ही मस्तिष्क के ट्यूमर से बचाव करने में मदद कर सकता है।
मस्तिष्क में ट्यूमर का इलाज
डॉक्टर ब्रेन ट्यूमर का इलाज आमतौर पर उसके प्रकार, आकार और वह किस जगह पर विकसित हुआ है आदि के आधार पर करते हैं। मस्तिष्क में विकसित हुए ट्यूमर का इलाज आमतौर पर निम्न के आधार पर किया जाता है -
सर्जरी - यदि ब्रेन ट्यूमर कैंसर से संबंधित है, तो इसका प्रमुख इलाज सर्जरी ही होता है। सर्जरी के दौरान इलाज का प्रमुख लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को निकालना और कम से कम स्वस्थ कोशिकाओं को बचाना होता है। मस्तिष्क के लिए आमतौर पर माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी और एंडोस्कोपिक सर्जरी आदि की जाती हैं। इन सर्जरी प्रक्रियाओं को ट्यूमर के प्रकार, साइज और प्रभावित जगह के अनुसार चुना जाता है।
कीमोथेरेपी - यदि सर्जरी की मदद से ट्यूमर को निकालना मुश्किल है, विशेष रूप से बुजुर्ग व्यक्तियों में। ऐसी स्थितियों में ट्यूमर का इलाज करने के लिए कीमोथेरेपी का विकल्प लिया जा सकता है। हालांकि, कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले कई स्थितियों पर विचार करना पड़ता है, जिनमें प्रमुख रूप से कैंसर का प्रकार (कैंसरयुक्त या कैंसर रहित) और ट्यूमर कितनी तीव्रता से बढ़ रहा है आदि शामिल हैं।
रेडिएशन थेरेपी - इस ट्रीटमेंट प्रोसीजर से ब्रेन ट्यूमर का इलाज करने के लिए मस्तिष्क के अंदर से आयोनाइज की गई गामा किरणों (Ionized Gamma Rays) को गुजारा जाता है, जिससे ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। कुछ गंभीर मामलों में ट्यूमर की ग्रोथ को रोकने के लिए पल्वेराइज्ड गामा किरणों (Pulverized Gamma Rays) को इस्तेमाल में लाया जाता है।
More From मस्तिष्क में ट्यूमर (Brain Tumour)
बच्चों में कैंसर के लक्षण (Cancer symptoms in kids) कई बार सीधे तौर पर परिलक्षित नहीं होते, जिस कारण इस जानलेवा बीमारी का पता देरी से चलता है। हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिन पर गौर किया जाए तो इस बीमारी का पता जल्दी भी लगाया जा सकता है।
एक अस्पताल में सर्जरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज गायत्री मंत्र का जाप करते हुए ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी (brain tumor surgery) करवा रहा है।
ब्रेन ट्यूमर की बीमारी का लोग अंदाजा ही नहीं लगा पाते, जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। (World Brain Tumour Day 2021)
एक गैर-लाभकारी संगठन जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा ''वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे'' की शुरुआत की गई थी। यह संगठन ब्रेन ट्यूमर के रोगियों को सपोर्ट, सहायता और आवश्यक जानकारी प्रदान करता है।
World Brain Tumor Day 2021 : वयस्कों में मस्तिष्क ट्यूमर बच्चों की तुलना में 10 गुणा अधिक आम है। देश में ब्रेन ट्यूमर के मामलों में विशेषकर बच्चों में हाल के वर्षों में वृद्धि देखी गई है। बच्चों में बढ़ रहे इस समस्या को नजरअंदाज करना घातक (Brain Tumor in Children) साबित हो सकता है।
हर साल 8 जून को 'वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे' (World Brain Tumor Day 2021) आता है। ब्रेन ट्यूमर एक घातक बीमारी हो सकती है, यदि समय रहते ही इसका इलाज ना करवाया जाए। जानें, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण, प्रकार, निदान और इलाज के तरीके...
ब्रेन ट्यूमर की पहचान जितनी पहले हो जाए, इलाज उतना ही आसान हो जाता है।
पटना के आनंद कुमार एक गणितज्ञ और ''सुपर 30'' (Super 30) के संस्थापक हैं। क्या आप जानते हैं कि वो ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त हैं? जी हां, आनंद कुमार ने एक वीडियो में खुद खुलासा किया है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर (एकॉस्टिक न्यूरोमा) है। जानें, क्या है एकॉस्टिक न्यूरोमा?
बच्चों में होने वाले ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द, सुस्ती, उल्टी, चिड़चिड़ापन, आहार में कमी, स्कूल में खराब प्रदर्शन, पहले से ही हासिल किए गए विकास में कमी आदि शामिल हैं।
कैंसर को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक नए प्रयोगों में लगे हैं। अब इन्हें एक कैंसर से संबंधित सफलता हाथ लगी है।
भारत में हर साल 40 से 50 हजार लोगों में ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है, जिनमें से 20 प्रतिशत बच्चे हैं।
बच्चों में कैंसर के लक्षण (Cancer symptoms in kids) कई बार सीधे तौर पर परिलक्षित नहीं होते, जिस कारण इस जानलेवा बीमारी का पता देरी से चलता है। हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिन पर गौर किया जाए तो इस बीमारी का पता जल्दी भी लगाया जा सकता है।
एक अस्पताल में सर्जरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज गायत्री मंत्र का जाप करते हुए ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी (brain tumor surgery) करवा रहा है।
ब्रेन ट्यूमर की बीमारी का लोग अंदाजा ही नहीं लगा पाते, जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। (World Brain Tumour Day 2021)
एक गैर-लाभकारी संगठन जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा ''वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे'' की शुरुआत की गई थी। यह संगठन ब्रेन ट्यूमर के रोगियों को सपोर्ट, सहायता और आवश्यक जानकारी प्रदान करता है।
World Brain Tumor Day 2021 : वयस्कों में मस्तिष्क ट्यूमर बच्चों की तुलना में 10 गुणा अधिक आम है। देश में ब्रेन ट्यूमर के मामलों में विशेषकर बच्चों में हाल के वर्षों में वृद्धि देखी गई है। बच्चों में बढ़ रहे इस समस्या को नजरअंदाज करना घातक (Brain Tumor in Children) साबित हो सकता है।
हर साल 8 जून को 'वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे' (World Brain Tumor Day 2021) आता है। ब्रेन ट्यूमर एक घातक बीमारी हो सकती है, यदि समय रहते ही इसका इलाज ना करवाया जाए। जानें, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण, प्रकार, निदान और इलाज के तरीके...
ब्रेन ट्यूमर की पहचान जितनी पहले हो जाए, इलाज उतना ही आसान हो जाता है।
पटना के आनंद कुमार एक गणितज्ञ और ''सुपर 30'' (Super 30) के संस्थापक हैं। क्या आप जानते हैं कि वो ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त हैं? जी हां, आनंद कुमार ने एक वीडियो में खुद खुलासा किया है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर (एकॉस्टिक न्यूरोमा) है। जानें, क्या है एकॉस्टिक न्यूरोमा?
बच्चों में होने वाले ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द, सुस्ती, उल्टी, चिड़चिड़ापन, आहार में कमी, स्कूल में खराब प्रदर्शन, पहले से ही हासिल किए गए विकास में कमी आदि शामिल हैं।
कैंसर को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक नए प्रयोगों में लगे हैं। अब इन्हें एक कैंसर से संबंधित सफलता हाथ लगी है।
भारत में हर साल 40 से 50 हजार लोगों में ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है, जिनमें से 20 प्रतिशत बच्चे हैं।