• हिंदी

बॉडी पियर्सिंग हटाने के बाद रखें इन एक्सपर्ट टिप्स का ख्याल!

बॉडी पियर्सिंग हटाने के बाद रखें इन एक्सपर्ट टिप्स का ख्याल!
© Shutterstock

अगर पियर्सिंग निकालवानी हो तो क्या करना चाहिए?

Written by Sadhna Tiwari |Published : October 15, 2018 4:26 PM IST

बॉडी पियर्सिंग का फैशन इन दिनों यंगस्टर्स को खूब बा रहा है। सेलिब्रिटीज़ की तरह कॉलेज गोअर्स और कम उम्र के युवा अब बॉ़डी पियर्सिंग करा रहे हैं। लड़कियां बेली बटन, निप्पल, जीभ, कान और आइब्रोज़ के आसपास के हिस्से में भी पियर्सिंग करा रही हैं। हालांकि जितनी तेज़ी से पियर्सिंग कराने का चलन बढ़ रहा है उसके साथ यह सवाल भी उठता है कि अगर पियर्सिंग निकालवानी हो तो क्या करना चाहिए। सबसे अहम बात यह है कि इसे रिमूव कराने के लिए भी एक्सपर्ट की जरूरत होती है। पियर्सिंग स्किन में एम्बेडेड किया जाता है और स्किन के अंदर स्थित माइक्रो डर्मल एंकर को निकालना जरूरी है। इसे एक स्मॉल प्रोसीजर के जरिये निकाला जाता है। इसमें एक कट लगाया जाता है और इसे रिमूव किया जाता है। स्कैर टिश्यू को काटा जाता है और डर्मल पियर्सिंग को अलग किया जाता है। लेकिन इस उपचार के बाद इस हिस्से का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। प्लास्टिक एंड रिकन्स्ट्रक्चर सर्जन डॉ. पराग तेलंग ( एसएल रहेजा हॉस्पिटल,मुंबई) आपको बता रहे हैं कि बॉडी से पियर्सिंग हटाने के बाद आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पियर्सिंग रिमूवल के बाद  रखें इन बातों का ख्याल?

यह भी पढ़ें- मेकअप करना स्किन के लिए है फायदेमंद, जानें कैसे!