Blue Tea Benefits : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी और ब्लैक टी जैसे कई हर्बल टी (Herbs Tea) का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आजकल मार्केट में भी कई तरह की हर्बल टी (Herbal Tea) आपको आसानी से मिल जाती हैं। इन्हीं में से एक है ब्लू टी (Blue Tea) यानी नीली चाय। ब्लू टी नाम से ही आपको काफी फैंसी लग रहा होगा देखने में भी यह चाय उतनी ही फैंसी है। सेहत के लिहाज से ब्लू टी के अनगिनत (Blue Tea Benefits) फायदे है। पिछले कुछ समय से नीली चाय (Blue tea)