वीर्य में खून या यूं कहें कि स्पर्म में ब्लड आना किसी भी पुरुष के माथे पर शिकन लाने के लिए काफी है। खुशकिस्मती ये है कि वीर्य में खून आना अक्सर किसी बड़ी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं होता है। 40 की उम्र से कम के लड़कें जिन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है या फिर जिन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है उनके भी वीर्य में खून आ सकता है और ये अपने आप ही बंद भी हो जाता है। लेकिन 40 की उम्र से ज्यादा के पुरुषों के वीर्य में खून एक ऐसी समस्या है जिसको सही देखभाल और