अगर आपको पहले कभी भी पीरियड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग (blood in period) नहीं हुई तो पहली बार ब्लीडिंग होते हुए देखना आपके लिए बेहद डरावना भी साबित हो सकता है। लेकिन पीरियड्स के दौरान निकलने वाला रक्त जो कभी-कभी गाढ़ा चिपचिपा होता है वह रक्त को लेकर आपकी पूरी जानकारी बदल सकता है। आपको ये जानने में मुश्किल हो सकती है कि सामान्य पीरियड अवधि में रक्त (blood in period) कैसा दिखता है। इस लेख में हम आपको ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पीरियड के दौरान क्या नार्मल है और क्या नहीं। इतना ही नहीं हम