भारतीय मसाले (Indian Spices benefits) अपने औषधिय गुणों के कारण पॉप्युलर हैं। ये मसाले शरीर को हेल्दी और फिट रखने में मदद करते हैं। फूल चकरी या चक्र फूल (Star Anise Benefits) ऐसा ही एक मसाला है जो कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को ठीक करने के लिए मददगार साबित हो सकता है। ऐसी ही 3 कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में हम लिख रहे हैं यहां जिनमें चक्र फूल (Star Anise Benefits) का सेवन करने से आराम मिलता है। (benefits of Indian Spice Star Anise). नींद की कमी से परेशान हैं तो पीएं फूल चक्र वाला दूध: नींद से जुड़ी परेशानियों