शरीर पर चर्बी कई कारणों से जमा हो सकती है जिसमे से मुख्य कारण है शरीर द्वारा ली गई कैलोरी को पूरा इस्तमाल ना कर पाना शरीर के अन्य हिस्सों की चर्बी घटाना आसान है पर वहीं पर पेट की चर्बी को कम करना या घटाना थोड़ा मुश्‍किल है। हमारी लाइफस्‍टाइल कुछ ऐसी हो चुकी है कि हम ना चाह कर भी अपने शरीर का वजन बढ़ाते चले जा रहे हैं। अगर आप भी हैं पेट की बढ़ी हुई चर्बी से परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय। यह भी पढ़ें - ये हॉट फि‍ट ‘भाबी जी’ बन गईं हैं मां जानें