Sign In
  • हिंदी

TOP STORIES FOR YOU

Summer tips: गाड़ी चलाते समय इस कारण से आता है पीठ में पसीना, जानें इससे बचाव के तरीके

Summer tips: गाड़ी चलाते समय इस कारण से आता है पीठ में पसीना, जानें इससे बचाव के तरीके

Back sweat while driving: इस लेख में हम आपको गर्मियों में गाड़ी चलाते समय पीठ में पसीना आने के कारण और उससे बचाव करने के तरीकों के बारे में कुछ बताने वाले हैं।

Written by Mukesh Sharma |Published : April 18, 2023 5:27 PM IST

Back sweating in summer: गर्मियों के मौसम में लोगों को जितना डर गर्मी से लगता है उससे कहीं ज्यादा डर गर्मियों में आने वाले पसीने से लगता है। गर्मियों के दिनों में नहाने के कुछ ही मिनट बाद ही आपको पसीना आने लगता है और फिर शरीर से पसीने की बदबू हो हो जाती है, जिससे पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। पसीने की समस्या खासतौर पर उन लोगों को होती है, जिन्हें रोजाना ड्राइव करना पड़ता है। यदि आप भी रोजाना ऑफिस जाने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी गाड़ी चलाते समय पीठ में पसीना जरूर आता होगा। इस लेख में हम आपको इसी परेशान के कारणों और इनके उपायों के बारे में बात करने वाले हैं। यदि आप भी गाड़ी चलाते समय पीठ में पसीने से परेशान हैं, तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। यह लेख पढ़कर आप इस समस्या के कारण और उसके उपायों के बारे में जान पाएंगे।

क्यों आता है पीठ में पसीना

अगर आप भी गर्मियों के दिनों में गाड़ी चलाते समय पीठ में पसीना आने से परेशान हैं, तो इसके कारणों के बारे में जानना आपके लिए भी जरूरी है। यह तो हम सभी जानते हैं कि गर्मियों में ही सबसे ज्यादा पीठ में पसीना आता है। गर्मियों में गाड़ी चलाते समय पीठ में पसीना आने का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि कार की सीट हवादार नहीं होती हैं। इसके अलावा धूप के कारण कार के अंदर का तापमान बढ़ जाता है, जिसके कारण भी पसीना आने लगता है। इसके अलावा तंग कपड़े पहनना भी पसीने का कारण बन सकता है।

कैसे पाएं पसीने से छुटकारा

1. कार का तापमान मेंटेन करें

कार को चलाने से कम से कम 10 मिनट पहले ही कार का एसी चालू कर दें, ताकि आपके बैठने तक कार के अंदर का तापमान सही हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों के दिनों में कार के अंदर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे पसीने की समस्या ज्यादा होने लगती है।

Also Read

More News

2. कार को धूप में खड़ा न करें

जितना हो सके अपनी कार को छांव में ही रखें ऐसा इसलिए क्योंकि धूप में खड़ी करने से कार की छत के साथ-साथ सीट भी गर्म हो जाती है। ऐसी स्थिति में एसी चलाने के काफी देर बाद तक सीट गर्म रहती है और चलाते समय पीठ में पसीना आने लगता है।

3. ज्यादा गर्मी के समय गाड़ी न चलाएं

यदि आपको कोई जरूरी काम नहीं है तो कोशिश करें कि ज्यादा धूप व गर्मी के समय गाड़ी न चलाएं। सुबह व शाम के समय गाड़ी चलाना ज्यादा फायदेमंद रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह व शाम के समय कार की छत गर्म नहीं हो पाती है।

4. ढीले व आरामदायक कपड़े पहनें

गाड़ी चलाते समय ढीले-ढाले व आरामदायक कपड़े ही पहनें, ऐसा करने से आपको पसीने से काफी छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। ज्यादा तंग कपड़ों में गर्मी लगती है और पसीना भी ज्यादा आता है।

5. कार की सीट को हवादार बनाएं

पीठ में पसीने आने से बचाव करने के लिए आप सीट में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं। हवादार और जाली वाले सीट कवर लगाएं। जाली से बना लंबर स्पोर्ट का इस्तेमाल करें। लकड़ी के मनकों से बने सीटकवर का इस्तेमाल करें।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on