वैज्ञानिकों ने एक ऐसा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सिस्टम विकसित किया है जो सीटी स्कैन में फेफड़े के कैंसर के धब्बों को सटीकता से पहचान सकता है। यह उन धब्बों की भी पहचान कर सकता है जिन्हें कई बार रेडियोलॉजिस्टों को पहचानने में कठिनाई आती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह एआई तंत्र 95 प्रतिशत तक सटीक है वहीं इंसान की आंखें 65 प्रतिशत तक ही इन मामलों में सटीक आकलन कर पाती हैं। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ सेन्ट्रल फ्लोरिडा में कार्यरत रोडने लालोंडे ने कहा कि हमने अपना तंत्र विकसित करने के लिए मस्तिष्क को मॉडल के तौर पर