बदले हुए लाइफस्‍टाइल ने सबसे ज्‍यादा प्रभावित मेंटल हेल्‍थ को किया है। अपेक्षा से अधिक काम और तनाव के कारण मेंटल हेल्‍थ प्रभावित हो रही है। अगर आप तनाव अवसाद या एंग्‍जायटी से बचने के लिए दवा खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं यह कई तरह से आपकी सेहत को प्रभावित (side effects of Anti stress medicines) करती है। लंबे समय तक इस तरह की दवाओं का सेवन करने से न केवल आपकी ब्रेन हेल्‍थ प्रभावित होती है बल्कि आपकी सेक्‍स लाइफ (side effects of Anti stress medicines) भी खराब हो सकती है। क्‍यों लेनी पड़ती हैं ये दवाएं