अगर आपकी नाक बंद है या फिर आपकी नाक (allergy or cold ) बह रही है या आपको लगातार छींक और खांसी आ रही है तो आपके मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि आपको सर्दी हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ सर्दी के कारण ही ऐसा नहीं होता है बल्कि ये एलर्जी का भी संकेत हो सकता है। एलर्जी और जुकाम (allergy or cold )के बीच के अंतरों को जानकर आप राहत पाने की सही तरीका खोज सकते हैं। लेकिन आपको इन दोनों के बीच अंतर का पता लगाना बहुत जरूरी है। इस