सर्दियों का मौसम कुछ लोगों के लिए एलर्जी का करण बन जाता है। कई बार सर्दी से होने वाली यह एलर्जी बहुत गंभीर हो जाती है। हल्की सर्दी में प्रदूषक हवा में बने रहते हैं और कई तरह की एलर्जी का कारण बन जाते हैं। सर्दियों में एलर्जी और सर्दी-जु़काम को समझना मुश्किल हो सकता है। दोनों के लक्षण एक जैसे होते हैं जैसे छींके आना जुकाम नाक बहना छाती में घरघराहट लेकिन सर्दी-जु़काम के साथ अक्सर वायरल इन्फेक्शन भी होता है जबकि एलर्जी में आपके शरीर का इम्यून सिस्टम किसी भी एलर्जन के लिए अलग प्रतिक्रिया देते हैं। सर्दी और