शराब पीने से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि शराब आपकी ओरल हेल्‍थ यानी कि मुंह के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी बहुत नुकसानदायक होती है। यह भी पढ़ें - शराब की बढ़ती लत ‘मेंटल इलनेस’ का भी हो सकती है संकेत रहें सावधान दांत खराब जो लोग ऐल्कॉहॉल का अत्यधिक सेवन करते हैं उनके दांतों पर प्लेक की एक मोटी परत (दांत का मैल) जम जाती है जिसकी वजह से दांत खराब होने पीरिओडॉन्टिकल (परिदंतिका) डिजीज होने का खतरा पैदा हो जाता है। हार्ड ऐल्कॉहॉल आमतौर पर सोडा