अखरोट (Walnut) को उसके बहुत से लाभों के लिए जाना जाता है। इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट ओमेगा 3 फैट प्रोटीन मैग्‍नीशियम कॉपर और विटामिन ए होता है। यह हमारे ब्रेन की सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है। इसका प्रयोग सलाद पास्ता डेजर्ट आदि को बनाते समय प्रयोग किया जाता है। यदि हम बात करें अखरोट के तेल की तो यह भी फायदेमंद है। अखरोट का तेल (Akhrot Ka Tel) एंटी एजिंग तत्वों से भरपूर होता है इसके प्रयोग से आपको मिल सकती है बेहद साफ और फ्लालेस त्वचा। अखरोट के तेल के दो प्रकार हैं- कोल्ड प्रेस्ड और