हर साल पूरी दुनिया में लगभग 83 लाख लोग सिर्फ इसी बीमारी के इलाज के लिए डॉंक्टरों के पास जाते हैं। दरअसल यह मानव शरीर में होने वाला दूसरा सबसे आम संक्रमण है। हालांकि यह बीमारी महिलाओें में ज्यादा पाई जाती है पर पुरुषों में पचास वर्ष की उम्र के बाद इसका जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे फैलता है संक्रमण युरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन इतनी आम बीमारी है कि अमूमन हर महिला को अपनी जिंदगी में कभी-न-कभी इसका इलाज करवाना पड़ता है। यूटीआई तब होता है जब बैक्टीरिया या फंगस हमारे पाचन तंत्र से निकल कर या फिर किसी अन्य