अटेंशन डेफ़ेसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD in adults) के बारे में अभी भी लोगों में बहुत कम जागरुकता है। अभी तक यह माना जा रहा था कि एडीएचडी (ADHD in adults) बच्‍चों की ध्‍यान केंद्रित न कर सकने की एक समस्‍या है। पर बहुत कम लोग होंगे ये जो ये जानते हैं कि एडीएचडी की समस्‍या किसी भी उम्र में हो सकती है। जिन बच्‍चों को बचपन में एडीएचडी की समस्‍या होती है उनमें इसका जोखिम ज्‍यादा बढ़ जाता है। समझें एडीएचडी (ADHD in adults) को अटेंशन डेफ़ेसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD in adults) तंत्रिका तंत्र से जुड़ा एक विकार है। जो