चीनी परंपरागत चिकित्सा 183 देशों और क्षेत्रों में फैल चुकी है। चालू साल में चीन पोलैंड चेक गणराज्य स्लोवाकिया समेत मध्य और पूर्वी यूरोप के 18 देशों के साथ परंपरागत चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीनी परंपारगत चिकित्सा को अंतरराष्ट्रीय बीमारियों के वर्गीकरण के 11वें संशोधन में शामिल किया है। अब 103 सदस्य देशों ने एक्यूपंक्चर (Acupuncture) के प्रयोग को मान्यता दी है जिनमें से 29 देशों ने परंपरागत चिकित्सा के कानून और नियम बनाए हैं। चीनी परंपरागत चिकित्सा अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा व्यवस्था में प्रवेश कर रही है। योजना के अनुसार वर्ष 2020 तक चीन बेल्ट