मुंहासे की समस्या तब पैदा होती है जब स्किन से निकलने वाले ऑयल का उत्पादन तो बढ़ जाता है लेकिन स्किन सेल्स के फैलाव में कमी आ जाती है। इस स्थिति के कारण स्किन सेल्स ब्लॉक हो जाते हैं और उनमें मौजूद ऑयल वहीं रुक जाता है। मुंहासे जवानी के दिनों में लड़कों और लड़कियों दोनों के निकल सकते हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि 40 से 50 की उम्र में लोगों के मुंहासे नहीं आते।
मुंहासे क्या है?
मुंहासे (Acne) की समस्या एक आम स्किन संबंधी समस्या है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को परेशान कर सकती है। जिनकी स्किन ऑयली होती है उन्हें ये समस्या ज्यादा परेशान करती है इसलिए वो इसे ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। बहुत से लोग सोचते हैं कि ज्यादा तला-भुना खा लेने से ये समस्या होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये त्वचा विकार हमारी स्किन के भीतर तेल बनाने वाली ग्रंथियों और बालों के रोम (hair follicles) में सूजन आने के कारण होती है। बालों के रोम हमारी स्किन के नीचे मौजूद होते हैं।ये रोम हमारी त्वचा के भीतर मौजूद टिश्यू जैसी कई संरचनाओं से बने होते हैं, जो बालों के विकास में मदद करते हैं। तेल बनाने वाली ग्रंथियां, जब तेल का उत्पादन करती हैं तो आपकी स्किन के साथ-साथ आपके बालों को भी मॉइस्चराइज करती हैं। मुंहासे की समस्या तब पैदा होती है जब स्किन से निकलने वाले ऑयल का उत्पादन तो बढ़ जाता है लेकिन स्किन सेल्स के फैलाव में कमी आ जाती है। इस स्थिति के कारण स्किन सेल्स ब्लॉक हो जाते हैं और उनमें मौजूद ऑयल वहीं रुक जाता है। ऑयल के स्किन सेल्स में जमा होने के कारण बालों के रोम में मौजूद बैक्टीरिया पोर्स को भी बंद कर देता है, जिसके परिणामस्वरूप सूजन और मुंहासे हो जाते हैं। मुंहासे जवानी के दिनों में लड़कों और लड़कियों दोनों के निकल सकते हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि 40 से 50 की उम्र में लोगों के मुंहासे नहीं आते। ये किसी भी उम्र में आपको अपना शिकार बना सकते हैं। आइए जानते हैं इनसे छुटकारा पाने का आसान तरीका।
मुहांसे के लक्षण
मुंहासे आपकी स्किन पर मवाद या फिर बना मवाद के छोटे-बड़े आकार के थक्के के रूप में दिखाई दे सकते हैं। ये थक्के अपना आकार बढ़ाते रहते हैं। मुंहासों चेहरे के उस हिस्से में ज्यादा होते हैं, जहां तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय होती हैं, जैसे चेहरा, गर्दन, कंधे, छाती और पीठ का ऊपर वाला हिस्सा।
मुंहासों के कारण और जोखिम कारक
मुंहासों के कारण
मुंहासे आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन लेवल में वृद्धि के परिणामसवरूप होते हैं। यह हार्मोन तेल ग्रंथियों के आकार को बढ़ाता है, जिससे तेल का उत्पादन भी बढ़ जाता है। जब हमारी स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया इस तेल को अवशोषित करने का काम करते हैं तो हमारी स्किन में इरिटेशन होने लगती है और इस कारण हमारे छिद्र अवरुद्ध हो जाते हैं और मुंहासे आ जाते हैं।
1-गर्भावस्था या मासिक धर्म के दौरान महिलाओं में हार्मोन लेवल का बढ़ना और घटना
2-खेलते वक्त हेलमेट या टोपी जैसी चीजों को पहनने से होने स्किन पर पड़ने वाला दबाव
3-बालों के लिए यूज किए जाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे हेयर पोमेड्स, हैवी लोशन / क्रीम, वैक्स आदि के इस्तेमाल से भी मुंहासे आ सकते हैं
4-पर्यावरण, जिसमें आर्द्रता की मात्रा ज्यादा हो
5-वायु प्रदूषण
6-रेस्तरां जैसी चिकनी सतहों वाले वातावरण में काम करना
7- गर्भ निरोधक गोलियों का अधिक प्रयोग
8-साफ-सफाई न होना, खराब डाइट और मुंहासों के बीच कोई संबंध नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि बार-बार चेहरे को धोने से भी मुंहासे आ जाते हैं।
मुंहासों के जोखिम कारक
मुंहासे आमतौर पर किशोर और युवा लोगों के अधिक होते हैं। हालांकि, यह किसी भी उम्र के व्यक्ति के हो सकते हैं लेकिन किशोरावस्था के दौरान पुरुषों में मुंहासों की समस्या अधिक आम होती है और वयस्कता के दौरान महिलाओं में प्रमुख है।
मुंहासों के प्रकार
बता दें कि छह प्रकार के मुंहासे होते हैं, जिसमें ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, दानें और अल्सर जैसी समस्याएं प्रमुख हैं।
1-ब्लैकहेड्स: आपकी स्किन पर मौजूद ब्लैकहेड्स काले रंग के जिद्दी दाग होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स और अतिरिक्त ऑयल के कारण स्किन पोर्स के खुल जाने पर होते हैं। इन पोर्स में मौजूद ऑयल, हवा के संपर्क में आने के कारण काला पड़ जाता है।
2-व्हाइटहेड्स: व्हाइटहेड्स तब होते हैं, जब डेड स्किन सेल्स और ऑयल से पोर्स बंद हो जाते हैं।
3:- छोटे-छोटे थक्के (Papules): इस प्रकार के छोटे-छोटे लाल थक्के तब होते हैं जब आप अपने चेहरे को ज्यादा छूते हैं और इन्हें छूने पर दर्द होता है।
4-पिंपल्स: इस प्रकार के छोटे-छोटे लाल थक्के आपकी स्किन पर एक सफेद टिप की तरह दिखाई देते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि पिंपल्स, मवाद से भरे होते हैं।
5-गांठ (Nodules): इस प्रकार के मुंहासे आपकी स्किन में गहराई से छिपे होते हैं, जो काफी ठोस होते हैं।
6-सिस्ट : सिस्ट, मवाद से भरी बड़ी गांठ होती है, जो मुंहासों का सबसे गंभीर रूप है और इससे आपकी स्किन पर स्थायी निशान पैदा हो सकते हैं।
मुंहासों का डायग्नोसिस
एक डॉक्टर आमतौर पर आपकी स्किन की जांच कर मुंहासे को डायग्नोस कर सकता है। डॉक्टर मुंहासे के प्रकार और मुंहासे के आने का पता लगा आपको सही उपचार के बारे में बता सकता है। बता दें कि स्किन पर होने वाली कुछ अन्य परेशानियां मुंहासों जैसी प्रतीत होती है, जिसके कारण उपचार का तरीका अलग हो सकता है। इन स्थितियों में एक अलग उपचार रणनीति की आवश्यकता होती है जैसेः
1-Rosaceae
2-Folliculitis
मुंहासों से बचाव और इलाज
बचाव
शरीर में होने वाले सामान्य हार्मोनल परिवर्तन से हुए मुंहासे को रोकना मुश्किल है, लेकिन यह काम बिल्कुल भी असंभव नहीं है। आप मुंहासे को बढ़ने की संभावनाओं को कुछ इस तरह कम कर सकते हैंः
- अपने चेहरे को रोजाना माइल्ड फेस क्लींजर और गर्म पानी से धोएं।
- नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।
- चेहरे को छूने से बचें।
- जो लोग मेकअप करते हैं उन्हें "गैर-कॉमेडोजेनिक" लेबल वाले उत्पादों का उपयोग करना चाहिए ताकि वह उत्पाद आपके छिद्रों को अवरुद्ध न करें। सोने से पहले मेकअप को हटाना बहुत ही जरूरी है।
मुंहासों का इलाज
आपका डॉक्टर इन कारकों के आधार पर आपको ट्रीटमेंट के बारे में बता सकता हैः
1-प्रभावित व्यक्ति की आयु
2-मुंहासे का प्रकार
3-किस स्थान पर मुंहासे हुए हैं
4-मुंहासे कैसे आए हैं
5-अतीत में कोई उपचार किया है
6-मुंहासे के कारण होने वाले काले धब्बे या निशान कैसे दिखाई दे रहे हैं।
मुंहासे के उपचार के लिए डॉक्टर आपको ट्रॉपिक्ल दवाओं जैसे जेल, क्रीम, लोशन या सॉल्यूशन को स्किन पर लगाने की सलाह दे सकता है। डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली प्रमुख दवाओं में शामिल हैंः
1-बेंजोयल पेरोक्साइड (बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए)
2-नए मुंहासे को आने से रोकने के लिए टैजरोटीन, ट्रेटीनोइन और एडापेलीन जैसे रेटिनोइड्स।
3-एरिथ्रोमाइसिन और क्लिंडामाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स ताकि मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को धीमा किया जा सके।
4-व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से भरे ऑयल और डेड स्किन सेल्स को खाली करने के लिए सैलिसिलिक एसिड।
5- अन्य दवाएं- डैप्सोन (Dapsone) और एजीलैक (azelaic) एसिड।
जीवनशैली में बदलाव ला सकता है मुंहासों में कमी
अगर आप कोई अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं कर रहे हैं तो निश्चित रूप से मुंहासों का शिकार हो सकते हैं। इसलिए, जरूरी है कि आप एक सही और अच्छे स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें या फिर जीवनशैली में निम्नलिखित उपायों को लागू करें ताकि आप मुंहासों के प्रकोप से बच सकें।
1-दिन में कम से कम दो बार अपना चेहरा जरूर धोएं। इसके अलावा, पसीना आने के बाद अपने चेहरे को जल्द से जल्द धो लें।
2-त्वचा पर हमेशा जेंटल, अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। एक्सफोलिएंट्स, एस्ट्रिंजेंट और टोनर जैसे उत्पादों के उपयोग से बचें क्योंकि ये त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं।
3-त्वचा को स्क्रब न करें।
4-क्लींजर लगाने के लिए जालीदार कपड़े या वॉशक्लॉथ के बजाय अपनी उंगलियों का उपयोग करें।
5-चेहरे को धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का उपयोग करें।
6-दिन भर में बार-बार चेहरे को छूने की आदत छोड़िए।
7-जिन लोगों के बाल ऑयली हैं उन्हें नियमित रूप से शैम्पू करना चाहिए।
8-अगर मुंहासों के लिए किसी प्रकार की दवाई लगाई है तो धूप में बाहर निकलने से बचें क्योंकि कुछ दवाएं पराबैंगनी प्रकाश में आने पर त्वचा की संवेदनशीलता को बढ़ाती हैं।
9-मुंहासों को दबाने या फिर फोड़ने की कोशिश न करें क्योंकि ये फिर ठीक होने में अधिक समय ले सकते हैं और निशान का कारण बन सकते हैं।
निदान और जटिलताएं
निदान
सही उपचार मुंहासों को आने से रोक सकता है और चेहरे पर निशान को दूर करने में मदद कर सकता है। हालांकि, बेहतर परिणाम के लिए दवा को हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं।
जटिलताएं
गंभीर रूप से चेहरे पर दिखाई देने वाले मुंहासे आजीवन शारीरिक निशान छोड़ सकते हैं। ये निशान आपमें आत्मसम्मान की कमी और सामाजिक समारोहों और खेल गतिविधियों में भाग लेने से आपको रोक सकती है।
मुंहासों का वैकल्पिक उपचार
मुंहासों को ठीक करने के लिए आपका डॉक्टर इन थेरेपी को प्रयोग में लाने की सलाह दे सकता हैः
1-स्टेरॉयड
डॉक्टर गंभीर मुंहासों या फिर बड़ी गांठ के इलाज के लिए स्टेरॉयड के उपयोग की सलाह दे सकता है।
2-कैमिकल पील
डॉक्टर, मुंहासे के निशान को कम करने के लिए कैमिकल पील की सलाह दे सकता है। इसमें आपकी स्किन की ऊपरी परत को हटाने के लिए विशेष रसायनों का उपयोग किया जाता है, इस कारण से कैमिकल पील उपचार कहा जाता है।
3-डर्माब्रेशन
इस थेरेपी में स्किन की ऊपरी परत को हटाने और निशान के दाग को कम करने के लिए एक विद्युत मशीन का उपयोग किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को डर्मब्रेशन कहते हैं।
4-लेजर
5-इस पूरी प्रक्रिया में मुख्य रूप से मुंहासे के निशान को दूर करना का इलाज किया जाता है। इसमें विशेष लेजर तकनीक का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया में स्किन को गर्मी दी जाती है ताकि नए स्किन सेल्स के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
5-डर्मल फिलर इंजेक्शन
डर्मल फिलर इंजेक्शन, ठीक स्किन के नीचे लगाया जाता है, जो त्वचा के कोलेजन को रिस्टोर करने और मुंहासे का इलाज करने में मदद करता है।
6-लाइट एंड हीट एनर्जी थेरेपी
ये थेरेपी मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए की जाती है।
7-फोटोथेरेपी / ब्लू लाइट थेरेपी
इस थेरेपी को मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने के लिए किया जाता है, जिसमें एक नीले प्रकाश का इस्तेमाल स्किन पर किया जाता है।
8-ऑटोलॉगस फैट ट्रांसफर
इस उपचार प्रक्रिया में निशान के नीचे वाली स्किन के फैट को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जाता है। इस उपचार प्रक्रिया में मुंहासे के गंभीर निशान के कारण हुए त्वचा के दोषों को ठीक किया जाता है।
9-पंच ग्राफ्ट्स
इसमें आपकी हेल्दी स्किन को प्रभावित स्किन से बदला जाता है।
More From मुंहासे (Acne)
अगर आप भी स्किन समस्याओं के कारण अपने चेहरे की खोती रंगत से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि हर्बल चीजों का उपयोग करके आप कैसे ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
Acne causes: चेहरे पर पिंपल आना काफी परेशान कर देने वाली स्थिति हो सकती है और यहां तक कि कई बार इलाज के बाद भी ये ठीक नहीं हो पाते हैं।
गर्मियों की इन कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन गनेरीवाल ने त्रिफला पाउडर के इस्तेमाल की सलाह दी। (Home Remedies For Summer Skin Problems)
सर्दियों में मुंहासों के निकलने की वजह और बचाव: इस लेख में हम आपको डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री द्वारा प्राप्त जानकारी के माध्यम से बता रहे हैं कि ठंड या ड्राई स्किन के चलते मुंहासे के पीछे क्या कारण हैं।
चीनी का अधिक सेवन बेशक सेहत के लिए सही नहीं, लेकिन इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं त्वचा के लिए चीनी (Sugar Benefits for Healthy Skin) किस तरह से होती है फायदेमंद और कैसे करें इसका चेहरे पर इस्तेमाल.....
यदि आप निखरी और दमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो आयुर्वेदिक और नेचुरल फेस मास्क (Ayurvedic Face Packs For Glowing Skin) का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। जानें, किस तरह से बनाएं ये आयुर्वेदिक फेस मास्क...
क्या आप मुंहासों की समस्या से हैं परेशान और चाहते हैं इससे छुटकारा पाना, तो त्वचा पर इन तरह से करें लौंग के तेल का इस्तेमाल। लौंग किस तरह से मुंहासों को करता है दूर, जानें यहां (Clove Oil Benefits for Acne in Hindi)....
Types of Acne: हर किसी को कभी ना कभी मुंहासे यानी एक्ने की समस्या होती है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि एक्ने कितने प्रकार के होते हैं और उनसे बचने का सही तरीका क्या है....
पिंपल्स किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। फिर चाहे टीनेजर्स हों या वयस्क। युवा लड़कियां अक्सर पिपंल्स को छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करती हैं। मगर यहां हम आपको पिम्पल्स का परमानेंट आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बता रहे हैं।
Skin Problem In Men: अक्सर दाढ़ी बनाने के बाद पुरुषों को जलन, रेजर रेशेज, ब्लैक स्पॉट, रेडनेस और एक्ने की प्रॉब्लम हो जाती है। गर्मियों के मौसम में ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।
खून पतला करने वाली दवा एस्पिरिन क्या चेहरे के मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है? जानिए कितनी कारगर है ये गोली।
केला खाकर अक्सर लोग उसके छिलकों को फेंक देते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो ना करें। केले के छिलके चेहरे को हेल्दी बनाने के काम आ सकते हैं। जानना चाहते हैं कैसे, तो पढ़े यहां....
ग्रीन टी और आलू से घर पर बनाएं फेस मास्क और पाएं त्वचा पर गजब का निखार। जानें, इस होममेड फेस मास्क को बनाने और लगाने का तरीका।
इस लेख में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर ऐश्वर्या संतोष के माध्यम से हमने पीठ पर निकलने वाले दाने या मुंहासों का कारण और आयुर्वेदिक उपचार बताया है।
चेहरे पर होने वाले मुंहासों, दाग-धब्बों को दूर करना हो या फिर आंखों के नीचे के डार्क सर्किल से पाना हो छुटकारा, कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल (Castor Oil for Dark Circles) बहुत फायदेमंद है। इस तरह से लगाएंगे तो जल्द होगा असर...
श्रद्धा के फैंस उनकी ब्यूटी के भी दीवाने हैं और यही कारण है कि अभिनेत्री अपने चेहरे पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। श्रद्धा का पिंप्लस से छुटकारा पाने का ये तरीका आपको हैरान कर देगा। आइए जानते हैं कैसे श्रद्धा इन जिद्दी पिंप्लस से छुटकारा पाती हैं।
त्वचा पर झाइयां यानी पिग्मेंटेशन होने से चेहरे पर ब्लैक पैचेज नजर आते हैं। चेहरे पर झाइयां होने के कई कारण होते हैं, जिसे एक बार जानकर आप इस समस्या से बचे रह सकते हैं। जानें, चेहरे पर झाइयां होने के क्या-क्या मुख्य कारण (Causes of skin pigmentation) हो सकते हैं।
Turmeric for Acne in Hindi: एक्ने से छुटकारा पाने के लिए लगाते हैं केमिकल युक्त क्रीम या लोशन, तो ऐसा ना करें। आप एक्ने (Acne) और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी (Turmeric) से बना फेस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में मिलेगी बेदाग और खिली-खिली त्वचा...
अगर आप भी स्किन समस्याओं के कारण अपने चेहरे की खोती रंगत से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि हर्बल चीजों का उपयोग करके आप कैसे ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
Acne causes: चेहरे पर पिंपल आना काफी परेशान कर देने वाली स्थिति हो सकती है और यहां तक कि कई बार इलाज के बाद भी ये ठीक नहीं हो पाते हैं।
गर्मियों की इन कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन गनेरीवाल ने त्रिफला पाउडर के इस्तेमाल की सलाह दी। (Home Remedies For Summer Skin Problems)
सर्दियों में मुंहासों के निकलने की वजह और बचाव: इस लेख में हम आपको डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री द्वारा प्राप्त जानकारी के माध्यम से बता रहे हैं कि ठंड या ड्राई स्किन के चलते मुंहासे के पीछे क्या कारण हैं।
चीनी का अधिक सेवन बेशक सेहत के लिए सही नहीं, लेकिन इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं त्वचा के लिए चीनी (Sugar Benefits for Healthy Skin) किस तरह से होती है फायदेमंद और कैसे करें इसका चेहरे पर इस्तेमाल.....
यदि आप निखरी और दमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो आयुर्वेदिक और नेचुरल फेस मास्क (Ayurvedic Face Packs For Glowing Skin) का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। जानें, किस तरह से बनाएं ये आयुर्वेदिक फेस मास्क...
क्या आप मुंहासों की समस्या से हैं परेशान और चाहते हैं इससे छुटकारा पाना, तो त्वचा पर इन तरह से करें लौंग के तेल का इस्तेमाल। लौंग किस तरह से मुंहासों को करता है दूर, जानें यहां (Clove Oil Benefits for Acne in Hindi)....
Types of Acne: हर किसी को कभी ना कभी मुंहासे यानी एक्ने की समस्या होती है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि एक्ने कितने प्रकार के होते हैं और उनसे बचने का सही तरीका क्या है....
पिंपल्स किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। फिर चाहे टीनेजर्स हों या वयस्क। युवा लड़कियां अक्सर पिपंल्स को छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करती हैं। मगर यहां हम आपको पिम्पल्स का परमानेंट आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बता रहे हैं।
Skin Problem In Men: अक्सर दाढ़ी बनाने के बाद पुरुषों को जलन, रेजर रेशेज, ब्लैक स्पॉट, रेडनेस और एक्ने की प्रॉब्लम हो जाती है। गर्मियों के मौसम में ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।
खून पतला करने वाली दवा एस्पिरिन क्या चेहरे के मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है? जानिए कितनी कारगर है ये गोली।
केला खाकर अक्सर लोग उसके छिलकों को फेंक देते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो ना करें। केले के छिलके चेहरे को हेल्दी बनाने के काम आ सकते हैं। जानना चाहते हैं कैसे, तो पढ़े यहां....
ग्रीन टी और आलू से घर पर बनाएं फेस मास्क और पाएं त्वचा पर गजब का निखार। जानें, इस होममेड फेस मास्क को बनाने और लगाने का तरीका।
इस लेख में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर ऐश्वर्या संतोष के माध्यम से हमने पीठ पर निकलने वाले दाने या मुंहासों का कारण और आयुर्वेदिक उपचार बताया है।
चेहरे पर होने वाले मुंहासों, दाग-धब्बों को दूर करना हो या फिर आंखों के नीचे के डार्क सर्किल से पाना हो छुटकारा, कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल (Castor Oil for Dark Circles) बहुत फायदेमंद है। इस तरह से लगाएंगे तो जल्द होगा असर...
श्रद्धा के फैंस उनकी ब्यूटी के भी दीवाने हैं और यही कारण है कि अभिनेत्री अपने चेहरे पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। श्रद्धा का पिंप्लस से छुटकारा पाने का ये तरीका आपको हैरान कर देगा। आइए जानते हैं कैसे श्रद्धा इन जिद्दी पिंप्लस से छुटकारा पाती हैं।
त्वचा पर झाइयां यानी पिग्मेंटेशन होने से चेहरे पर ब्लैक पैचेज नजर आते हैं। चेहरे पर झाइयां होने के कई कारण होते हैं, जिसे एक बार जानकर आप इस समस्या से बचे रह सकते हैं। जानें, चेहरे पर झाइयां होने के क्या-क्या मुख्य कारण (Causes of skin pigmentation) हो सकते हैं।
Turmeric for Acne in Hindi: एक्ने से छुटकारा पाने के लिए लगाते हैं केमिकल युक्त क्रीम या लोशन, तो ऐसा ना करें। आप एक्ने (Acne) और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी (Turmeric) से बना फेस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में मिलेगी बेदाग और खिली-खिली त्वचा...
स्किन पर पिंपल्स की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। लेकिन किशोरावस्था में हॉर्मोनल परिवर्तन के कारण एक्ने होना आम बात हो जाती है। जब किसी को पहली बार एक्ने होते हैं तो उसे इन्हें ट्रीट करना नहीं आता। ऐसे में उन्होंने जो बताता है वह करते हैं। जिसका परिणाम चेहरे पर एक्ने के जिद्दी निशानों के रूप में भुगतना पड़ सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो सेंसटिव या एक्ने फ्रेंडली स्किन वालों को नहीं करनी चाहिए।
बरसात में स्किन की ज़रूरतें भी अलग होती हैं। इसीलिए, बहुत ही सावधानी से स्किन केयर के लिए नुस्खे और प्रॉडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए। बरसात में पिम्पल्स से आराम पाने के लिए इन नैचुरल चीज़ों को घरेलू नुस्खों के तौर पर आप आज़मा सकते हैं।
पुदीने की पत्तियों की तासीर काफी ठंडी होती है। खीरे की तरह पुदीना भी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के काम आता है। पुदीने की पत्तियों के रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा में ताजगी आती है। साथ ही नमी भी मिलती है। पुदीने के रस से त्वचा के रोमछिद्र भी खुलते हैं।
तनाव की वजह से हो सकता है पिम्पल।
पिम्पल यानि मुहांसों को करें ठीक चुटकियों में!
डर्मटॉलजिस्ट डॉ. सेजल शाह आपको बता रही हैं कि क्यों आपके प्रायवेट एरिया में पिम्पल्स हो जाते हैं।
कई लड़कियां बैंड एड से मुंहासों का इलाज करना पसंद करती हैं।
मोबाइल, हेलमेट और चश्मा जैसी चीजें आपके चेहरे के लिए हानिकारक हो सकती हैं!
भारी मेकअप आपकी त्वचा को ऑयली बना सकता है।
गर्मियों में स्किन को नुकसान से बचाने के लिए इन उपायों पर जरूर अमल करें!
जानिये फेसबुक और बाकी अन्य सोशल मीडिया पर मुहांसे ठीक करने वाले टिप्स सच में कितने असरदार हैं!
कैमोमाइल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पिम्पल्स को दबाने में मदद करते हैं।