लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसकी विशेष रूप से देखभाल करना बेहद जरूरी है। फैटी लिवर उन स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जिसमें रोगी के लिवर का आकार निरंतर बढ़ता जाता है। इतना ही नहीं इस स्थिति से पीड़ित व्यक्ति के खाना पचाने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है। ये समस्या आपके लिवर को इतना नुकसान पहुंचा देती है कि आपका लिवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि ये समस्या आपको अचानक हो जाती है, बल्कि आपका खराब खान-पान और खराब जीवनशैली इस समस्या के पीछे का कारण होती है। आइए जानते हैं जब आपका लिवर 75 फीसदी तक खराब हो जाता है तो आपके शरीर में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि फैटी लिवर के लक्षण आपको शुरुआत में नहीं दिखते हैं लेकिन जब लिवर 75 फीसदी तक खराब हो जाता है तो आपका शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देना शुरू हो जाते हैं। आमतौर पर फैटी लिवर के शुरुआती लक्षणकिसी को भी नहीं पता चलते हैं क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं होती है। लेकिन जैसे-जैसे यह रोग बढ़ता है, इसके लक्षणों में वृद्धि होना शुरू हो जाती है। यही कारण है कि रोगी को फैटी लिवर की स्थिति का पता तब चलता है जब उसका लिवर 75 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इस स्थिति में व्यक्ति को कौन से लक्षण दिखाई देते हैः
1-कमजोरी और थकान होना
2-भोजन पचाने की क्षमता का क्षीण होना
3-वजन कम होना
4-आंखों और त्वचा पर पीलापन
5-पेट दर्द
6- पेट के ऊपरी हिस्से में दाहिनी ओर सूजन होना
7-मतली
अगर आप भी खराब खान-पान और व्यस्त जीवनशैली जी रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको भी फैटी लिवर की शिकायत हो सकती है। इसलिए इन लक्षणों के दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और पूर्ण इलाज कराना चाहिए। लोगों को आमतौर पर इस बीमारी का पता 40–60 की उम्र में लगता है।
जिस उम्र में लोगों को फैटी लिवर की स्थिति का पता चलता है उस उम्र में लोग इस बीमारी के एडवांस लेवल में पहुंच चुके होते हैं। यही कारण है कि रोगी का इलाज मुश्किल हो जाता है और खाना न पचा पाने के कारण रोगी दुर्बल हो जाता है, जिसके कारण उसे बचा पाना मुश्किल हो जाता है।
Follow us on