ह्रदय रोगियों को अक्सर डॉक्टर खून पतला (blood thinners precautions)करने वाली दवाइयां लिखते हैं ताकि उनके दिल या रक्त वाहिकाओं (नसों ) में थक्क न बने क्योंकि खून के रुकने पर दिल का दौरे और स्ट्रोक जैसी जानलेवा स्वास्थ्य स्थिति का खतरा पैदा हो सकता है। चूंकि इन दवाओं के साथ दिक्कत ये है कि खून पतला करने वाली दवाइयां रक्तस्राव को रोकना मुश्किल बना देती हैं जिसके कारण मामूली सी चोट भी गंभीर हो सकती है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप ऐसे किसी भी खेल और अन्य गतिविधियों से बचें जिसमें आपको चोट लगने की संभावना हो।