पीरियड देर से होना या फिर हफ्ता बीत जाने के बाद भी आपकी डेट नहीं आ रही है (missed periods) तो आपको चिंता जरूर हो सकती है लेकिन आप जानती हैं कि आप गर्भवती नहीं हैं? प्रेग्रेंसी के अलावा कई कारणों से पीरियड मिस्ड (missed periods)हो जाते हैं या फिर लेट होते हैं। इसके सामान्य कारण हार्मोनल असंतुलन से लेकर गंभीर चिकित्सा स्थितियां हो सकती हैं। किसी महिला के जीवन में दो बार ऐसा भी होता है जब उसके पीरियड पूरी तरह से अनियमित हो जाते हैं यानी की टाइम पर नहीं होते हैं। पहला जब पीरियड शुरू होते हैं