ऑनलाइन हेल्थ केयर पोर्टल 3एच केयर डॉट इन ने गुरूग्राम में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन एचडीएफसी बैंक में किया। 3एच केयर डॉट इन के इस जांच कैंप में आंखों की बीमारियों का विशेष रूप से जांच किया गया। इस कैंप में लगभग 100 लोगों के आंखों का जांच किया गया और आखों की बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाई गई। इस कैंप के दौरान वहां जमा हुए लोगों को उनके स्वस्थ्य से जुड़े अलग-अलग टेस्ट भी किए गए जैसे कि आंखों के समस्या लिपिड प्रोफाइल थायरॉइड प्रोफाइल सीबीसी लीवर फंक्शन टेस्ट फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन (एफएसएच) टेस्ट ल्यूटिनाइजिंग टेस्ट