भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टल (3 एच केयर डॉट इन) की योजना 2020 तक देश भर में टायर 3 और 4 शहरों में अपनी ऑफलाइन पहुंच के विस्तार करने की है। इसी योजना के तहत झज्जर और कोसी में पहली ऑफलाइन लैब की सफलता पूर्वक शुरुआत के बाद गजरौला में 3 एच केयर डॉट इन ने तीसरी लैब का उद्घाटन किया। ऑनलाइन पोर्टल जल्द ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों में भी तेजी से बढ़ने की योजना बना रहा है। कम उम्र में क्यों उपयोगी है जेनेटिक परीक्षण जानें सब कुछ यहां 3 एच केयर