यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक स्ट्रेचेबल 3डी स्मार्ट बैन्डेज विकसित किया है जो सांस लेने से लेकर आंखों की मूवमेंट दिल व दिमाग की ऐक्टिविटी और अन्य सिग्नल्स को मॉनिटर कर सकता है। जब इस बैन्डेज को छाती या फिर बाजू पर पहने जाने पर यह एक इसीजी की तरह काम करता है और हार्ट सिग्नल्स को रिकॉर्ड करता है। वहीं जब इस बैन्डेज को माथे पर बांधा जाता है तो यह एक मिनी ईईजी सेंसर (EEG sensor) की तरह काम करता है और ब्रेन सिग्नल्स को रिकॉर्ड करता है। उसी तरह सिर के साइड में इसे