बचपन में हमें बहुत बार इस बात को लेकर डांट पड़ती थी कि च्युइंग गम को कभी निगलना नहीं। हालांकि ये गलती हम कई बार अपने जीवन में कर चुके होते हैं लेकिन इसकी गंभीरता का अंदाजा ही शायद किसी को हो। आप सोच भी नहीं सकते कि च्युइंग गम हमारे पेट में कितने वर्षों तक रहती है। जी हां एक च्युइंग गम करीब 7 साल तक हमारे पेट में रहती है जक तक हमारा पाचन तंत्र इसे पचा नहीं पाता है। विज्ञान का ये पहलू किसी को भी डराने के लिए पर्याप्त है और इस लेख में हम आपको