What is Light periods in Hindi: पीरियड्स (Periods) आमतौर पर 21 से 35 दिनों के गैप में होता है लेकिन कुछ महिलाओं में यह 25 दिनों के गैप में भी हो जाता है। कई बार किसी-किसी महिला को हेवी ब्लीडिंग होती है तो किसी-किसी में स्पॉटिंग या डॉट्स की तरह ब्लड आता है। पीरियड्स में ऐसी समस्या आने को लाइट पीरियड्स (Light periods in Hindi) कहते हैं। पीरियड्स होने पर रक्त प्रवाह दो से सात दिनों तक होता है। किसी-किसी महिला में यह 4 दिनों में ही समाप्त हो जाती है। इस दौरान आपको बहुत कम ब्लीडिंग हो तो इसे