Yeast Infection During Period in Hindi: कुछ महिलाओं में पीरियड्स के दिनों में कई समस्याएं होती हैं जैसे पेट दर्द पेट में ऐंठन कमर जांघों सिर आदि में दर्द उल्टी होना आदि। हालांकि ये सभी समस्याएं पीरियड्स के दिनों में हर महिला को होती है क्योंकि ये कॉमन समस्याएं हैं। लेकिन पीरियड्स के दिनों में यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection) होना थोड़ी गंभीर समस्या हो सकती है। पीरियड्स में हेवी ब्लीडिंग मांसपेशियों में दर्द ऐंठन होने के साथ ही यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection in Hindi) होना इन समस्याओं को और अधिक बढ़ा देता है। आइए जानते हैं कि पीरियड्स के दौरान