खराब पैकिंग प्रोडक्ट और केमिकल्स के कारण सेहत पर बुरे प्रभाव पड़ रहे हैं। सेहत को होने वाले इसी नुकसान को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द फूड पैकिंग बदलने वाली है। बहुत जल्द इस संदर्भ में नए नियम जारी होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार एफएसएसएआई (fssai) इसको लेकर इसी हफ्ते नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। नया नियम लागू होने के बाद खान-पीने की चीजों की पैकेजिंग पूरी तरह बदल जाएगी। एफएसएसआई फूड पैकेजिंग के नए नियमों पर लंबे समय से काम कर रही है। यह भी पढ़ेें - लौंग दालचीनी जैसे घरेलू मसाले कंट्रोल कर सकते हैं डायबिटीज