six month baby food: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार स्तनपान बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। दुर्भाग्य से 3 में से लगभग 2 शिशुओं को आज भी 6 महीने तक स्तनपान (Breastfeed) नहीं कराया जाता है और इस दर (rate) में दो दशकों से कोई सुधार नहीं आया है। मां का दूध शिशुओं के लिए एक आदर्श भोजन है। यह सुरक्षित और स्वच्छ होता है। इसमें एंटीबॉडी होते हैं जो शिशुओं में होने वाली कई बीमारियों से उन्हें बचाए (tips for baby care in hindi) रखने में मदद करते हैं।