Sign In
  • हिंदी

TOP STORIES FOR YOU

लो सोडियम नमक का सच क्या है ?

लो सोडियम नमक का सच क्या है ?
नमक के प्रचार में लो-सोडियम (Low Sodium Salt) नमक की जो बात कही जाती है, उसमें नया प्रयोग है. दरअसल नमक में एक दूसरे रसायन की मिलावट की जाती है.

कम सोडियम (Low Sodium Salt) वाले नमक को बाजार से आप भी खरीदते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि, क्या सच में नमक से सोडियम कम किया जा सकता है ?

Written by akhilesh dwivedi |Updated : July 13, 2019 2:52 PM IST

नमक को लेकर हमेशा आप कुछ न कुछ जानकारी लेते रहते हैं. नमक में सोडियम पाया जाता है जिसे अधिक खाने से हार्ट की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है. बाजार इस जानकारी का उपयोग करके कम सोडियम (Low Sodium Salt) वाले नमक को बाजार में उतार दिया है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि, क्या सच में नमक से सोडियम कम किया जा सकता है ? अगर कम की जा सकती है तो फिर आप नमक से मिलने वाले सोडियम की जगह क्या खा रहे हैं ? आइए जानते हैं नमक का सच.

नमक क्या है ?

सबसे पहले हम यह जान लें कि नमक क्या है ? हम जो नमक खाना बनाने में उपयोग करते हैं, वह रसायन विज्ञान के अनुसार सोडियम क्लोराइड है. नमक एक तरह से सोडियम और क्लोरीन का एक अणु है. अर्थात जब सोडियम और क्लोरीन एक साथ मिलते हैं तो एक नमक का कण बनता है.

इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि सोडियम और क्लोरीन के बिना नमक बन ही नहीं सकता है. जैसे हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर पानी बनाते हैं. अगर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की मात्रा में कम ज्यादा हो जाये तो पानी नहीं बनता है.

Also Read

More News

लो-सोडियम नमक क्या है ?

अब समझने की बात यह है कि जब सोडियम और क्लोरीन की मात्रा में बदलाव करने से नमक बन ही नहीं सकता, तो लो-सोडियम नमक कैसे तैयार हो सकता है.

low Sodium Salt or namak kya hai

अगर सोडियम की मात्रा कम हो जाये तो जो अणु बनेगा वो नमक नहीं होगा. फिर लो-सोडियम (Low Sodium Salt) नमक कैसे बाजार में आ रहा है ?

डाइट एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं ?

ज्यादातर डाइट एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नमक में सोडियम की मात्रा को कम नहीं किया जा सकता है. कोई भी नमक हो उसमें सोडियम की मात्रा उतनी रहेगी ही जितनी होनी ही चाहिए.

लो-सोडियम नमक कैसे बनता है ?

नमक के प्रचार में लो-सोडियम (Low Sodium Salt) नमक की जो बात कही जाती है, उसमें नया प्रयोग है. दरअसल नमक में एक दूसरे रसायन की मिलावट की जाती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नमक बनाने वाले पोटैशियम क्लोराइड मिलाते हैं.

सोडियम की जह पोटैशियम क्लोराइड (Potassium Chloride) मिलाने से नमक में क्लोरीन तो उतना ही रहता है. लेकिन सोडियम की जगह पोटैशियम को मिला दिया जाता है. जैसा की हम सभी जानते हैं सोडियम की ज्यादा मात्रा हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ाता है.

पोटैशियम क्यों मिलाते हैं ?

यह बहुत ही सीधा सा जवाब है, क्योंकि नमक और पोटैशियम दोनों एक जैसे दिखते हैं. पोटैशियम की कोई अपनी महक नहीं होती है. ज्यादातर मामलों में चावल के आटे के साथ मिलाकर इसका प्रयोग नमक में किया जाता है.

types of salt in hindi

पोटैशियम को नमक में मिलाना सही है ?

रसायन विज्ञान की नजर से देखें तो यह ठीक नहीं है. लेकिन पोटैशियम और सोडियम एक जैसे ही साल्ट हैं तो इसका प्रयोग किया जा सकता है. जैसा की हम सभी जानते हैं विज्ञान में एक रसायन से दूसरे रसायन की क्रिया से तीसरा पदार्थ बनता है.

पोटैशियम पानी में आसानी से घुल जाता है. खाना पकाने में इसका प्रयोग आसानी से किया जा सकता है. वैसे तो पोटैशियम का उपयोग कई तरह की दवाओं में भी किया जाता है.

लो-सोडियम नमक के फायदे व नुकसान

सोडियम की तरह पोटैशियम का भी अधिक सेवन हार्ट के लिए ठीक नहीं होता है.

कुछ लोगों को पोटैशियम की अधिक मात्रा के कारण फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है.

लो-सोडियम नमक खाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

सोडियम और पोटैशियम की मात्रा पर ध्यान देने से अच्छा है कि कम नमक का उपयोग किया जाए.

पांच प्रकार के नमक में जानें आपके लिए है कौन सा है फायदेमंद.

कम नमक खाने की वजह से इन 5 बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on