• हिंदी

Side Effects of Eating too Fast: जल्दी-जल्दी भूलकर भी ना खाएं खाना वरना हो सकती है कई गंभीर बीमारियां

Side Effects of Eating too Fast: जल्दी-जल्दी भूलकर भी ना खाएं खाना वरना हो सकती है कई गंभीर बीमारियां
Side Effects of Eating too Fast: जल्दी-जल्दी भूलकर भी ना खाएं खाना, वरना हो सकती है कई गंभीर बीमारियां

Side Effects of Eating too Fast: जल्दबाजी की वजह से कई बार हम काफी तेजी से (Too Fast Eating) खाना खाते हैं। वहीं, कई लोगों को तेजी से खाने की आदत होती है। लेकिन ऐसा करना हमारी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है, इसलिए खाने में कभी भी जल्दबाजी ना करें। जल्दबाजी में खाया हुआ खाना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि हानिकारक होता है।

Written by Kishori Mishra |Updated : March 11, 2022 12:36 PM IST

Side Effects of Eating too Fast: जल्दबाजी की वजह से कई बार हम काफी तेजी से (Too Fast Eating) खाना खाते हैं। वहीं, कई लोगों को तेजी से खाने की आदत होती है। लेकिन ऐसा करना हमारी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है, इसलिए खाने में कभी भी जल्दबाजी ना करें। जल्दबाजी में खाया हुआ खाना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि हानिकारक होता है। इससे हमें स्वास्थ्य संबंधि कई समस्याएं होने लगती है। डॉक्टर्स भी धीरे-धीरे खाने की सलाह देते हैं। अगर आपको भी जल्दी खाने की आदत है, तो आज से ही इस आदत को बदल लीजिए। चलिए जानते हैं जल्दी-जल्दी खाने से क्या (Side Effects of Eating too Fast) होती है समस्या-

ओवरईटिंग (Over Eating)-

खाना तेजी से खाने की वजह से कई बार हम ओवरइटिंग कर लेते हैं। तेजी के खाने के कारण हमें डायट का पता नहीं चलता है और हम जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। इससे वजन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही कई समस्याएं भी होने लगती है।

बढ़ता है मोटापा (Weight gain)-

तेजी से खाने की वजह से मोटापा काफी तेजी से बढ़ता है। जल्दी खाने के चक्कर में हमारा डायट संतुलित नहीं हो पता है। जल्दी खाने के चक्कर में हम बिना चबाए खाने को निगल जाते हैं। इससे मोटापे की समस्या होने लगती है।

Also Read

More News

Tips for Detox after Holi: होली में खा लिया है जमकर, तो बढ़ सकता है वेट, इन टिप्स की मदद से करें डिटॉक्स

पाचनतंत्र होता है खराब (Digestive System)-

बिना चबाए खाने से इसका असर हमारे पाचनतंत्र (Digestive System) पर पड़ता है। कई बार हम खाने बिना चबाए पानी के साथ निगल जाते हैं, जिससे अपच की दिक्कत होने लगती है। इसके साथ-साथ एसिडिटी की समस्या और पेट संबंधि कई और समस्याएं होने लगती है। इसलिए खाने को हमेशा अच्छी तरह से चबाकर थाएं।

इंसुलिन प्रतिरोध (insulin resistance)-

तेजी से खाने से कई बार शुगर लेवल बढ़ने लगता है। इसके कारण इंसुलिन प्रतिरोध (insulin resistance) की परेशानी होने लगती है। अगर ये आपकी आदत में शुमार है, तो ये आदत डायबिटीज जैसी बीमारी को दावत दे सकती है।

Breakfast for Weight Loss: वजन कम करने के लिए नाश्ते में जरूर खाएं ये 4 चीजें