अंडा में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है। वज़न घटाने के समय में डायट में प्रोटीन का होना ज़रूरी होता है क्योंकि जो व्यक्ति वज़न घटाने के लिए व्यायाम कर रहा है उसको प्रोटीन की अधिक मात्रा में ज़रूरत होती है। अंडे में विटामिन फास्फोरस सेलेनियम कैल्शियम जिंक बी-5बी-12 बी-2 डी ई के बी-6 और कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें 70 कैलोरी 6 ग्राम प्रोटीन और 5 ग्राम हेल्दी फैट होता है जो शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है। रोजाना 2 अंडे खाने से शरीर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। अंडा