वेट लॉस के लिए सही डायट अहम है। वजन घटाने और वजन बढ़ने से रोकने के लिए हम बहुत-सी कोशिशे करते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट की राय है कि 70 फीसदी वजन को अच्छे खानपान और 30 फीसदी वजन को एक्सरसाइज के जरिए कम किया जा सकता है। लेकिन कुछ लोग अपने स्वाद का ख्याल इतना रखते हैं कि वे अपनी डायट कंट्रोल नहीं कर पाते और झिझकते हुए भी मसालेदार और ऑयली फूड खा लेते हैं। नतीजतन आपकी सेहत तो ख़राब होती ही है और वजन कम होने की बजाय बढ़ने लगता है। हम यहां आपको दे रहे हैं कुछ हेल्दी