सर्दियों के मौसम में गर्मा-गर्म सूप का मजा हर कोई लेना चाहता है। यदि आप कॉर्न या फिर टोमैटो सूप से अलग कुछ ट्राई करना चाहते हैं, तो सेलेरी सूप (Celery Soup) बनाएं। यह हेल्दी भी है और टेस्टी भी। गर्म सूप सर्दियों में शरीर को न सिर्फ गर्माहट देता है, बल्कि मौसमी बीमारियों से भी बचाता है। ऐसे में यदि आप सर्दियों में हेल्दी रहना चाहते हैं, तो जरूर बनाएं ये सेलेरी सूप। इसे बनाना है बेहद आसान। जानें, आपको इसके लिए क्या सामग्री की जरूरत पड़ेगी।
सेलेरी सूप बनाने के लिए आपको चाहिए
2 छोटा चम्मच तेल
2 छोटा चम्मच बटर
1 प्याज और थोड़ी-सी सेलरी (दोनों बारीक कटे हुए)
300 मिली दूध
300 मिली वेज स्टॉक
नमक
कालीमिर्च पाउडर
गार्निशिंग के लिए जायफल पाउडर
फ्रेश क्रीम और मिक्स हर्ब्स
इसे भी बनाएं: बच्चों को पसंद है सोया और चीज, तो बनाएं ये हेल्दी स्नैक्स
ऐसे बनाएं
पैन में बटर और तेल पिघलाकर प्याज और सेलेरी डालकर 3-4 मिनट तक भूनें।
वेज स्टॉक, नमक, कालीमिर्च और आधा दूध डालकर एक उबाल आने तक पकाएं।
फिर धीमी आंच पर 25-30 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं।
अब आंच से उतार लें।
थोड़ा ठंडा होने के बाद बचा हुआ दूध मिलाएं।
सर्व करने से पहले सूप को गर्म करके जायफल पाउडर, फ्रेश क्रीम और मिक्स हर्ब्स से गार्निश करें।
आप चाहें तो वेज स्टॉक की जगह चिकन स्टॉक भी डाल सकते हैं।
स्टार फ्रूट है लाजवाब, खाएंगे सर्दियों में तो होंगे ढेरों फायदे
Follow us on