Vegan Vs. Mediterranean Diet: वेट लॉस के लिए वीगन डायट अधिक कारगर है। मेडिटेरियन डायट से तुलना करने पर वीगन डायट वेट लॉस और खासकर कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के लिए अधिक फायदेमंद है। यह दावा किया गया है एक हालिया स्टडी में। जर्नल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ न्यूट्रिशन (Journal of the American College of Nutrition) में छपी इस स्टडी के परिणामों के अनुसार स्टडी में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों में वीगन डायट का सेवन करने वाले लोगों को 6 किलो से अधिक वेट लॉस करने में सफलता मिली। जबकि मेडिटेरियन डायट लेने वाले लोगों में अपेक्षाकृत कम वेट लॉस हुआ । (Vegan