छठ प्रकृति को समर्पित पर्व है। इस पर्व पर भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। सूर्य की रोशनी यानी धूप न केवल हमारी सेहत के लिए जरूरी है बल्कि प्रकृति के संरक्षण और संपन्‍नता के लिए भी बहुत जरूरी है। सूर्य की उपासना करते समय सूप में कई तरह के फल फूल आदि रखे जाते हैं। इन सभी का संबंध मौसम के परिवर्तन से होने वाली बीमारियों से बचाव से है। आइए जानें क्‍या है छठ के प्रसाद के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ (Chhath Prasad Health benefits)। कब है छठ पर्व झारखंड बिहार पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का खास पर्व माना