• हिंदी

ये तीन तरह की चाय करेंगी आपका ब्लड शुगर कंट्रोल

ये तीन तरह की चाय करेंगी आपका ब्लड शुगर कंट्रोल
डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए जिनसेंग काफी फायदेमंद साबि‍त होता है।.© Shutterstock

आप अपने ब्लड शुगर लेवल को नैचुरली कंट्रोल कर सकते हैं।

Written by Abhay Ojha |Updated : October 10, 2018 6:04 PM IST

असल में डायबिटीज़ भी उन कई बीमारियों में से एक है जिसमें आपके शरीर के अदंर कई मैटाबॉलिक डिसऑर्डर उत्पन्न हो जाते हैं और ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ने लगता है। ये कई कारणों से हो सकता है, जैसे की आपकी लाइफ स्टाइल और खाने की आदतें या फिर आपके परिवार में पहले से ये रोग रहा हो यानी जेनेटिक डिस्पोजिशन। लेक‍िन अच्छी बात यह है क‍ि आप अपने ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: स्ट्रेस, चिंता और डिप्रेशन कम करने के लिए ट्राई करें ये 4 थेरेपीज़

जिनसेंग की चाय  डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए जिनसेंग काफी फायदेमंद साबि‍त होता है। इसके सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।हालांक‍ि यह जड़ी बूटी पुरुषों के लिए कई शीघ्रपतन जैसी समस्याओं को दूर करने के लि‍ए काफी प्रचल‍ित है। असल में जिनसेंग एक बूटी है जिसका बहुत ही पुराने समय से इस्तेमाल चीन की पारंपरिक चिकित्सा में होता आ रहा है। जिनसेंग में कई औषधीय गुण हैं जि‍नके चलते अब यह पश्चिमी देशों में भी लोकप्र‍िय हो गई है। यह टेस्‍टोस्‍टेरोन को बढ़ावा देता है, जिनसेंग की चाय जिनसेंग की जड़ों से तैयार की जा सकती है। कई शोध इस बात को साब‍ित कर चुके हैं क‍ि जिनसेंग ब्लड शुगर कम करने में मददगार है। इसलि‍ए यह डायबि‍टीज को कंट्रोल करने में मददगार है। यह बी पढ़ें-टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण दिख जाते हैं 20 वर्ष पहले

एलोवेरा की चाय  एक शोध के अनुसार एलोवेरा टाइप2 डायब‍िटीज के मरीजों में HbA1c levels को ठीक करने में मददगार है। यह फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज लेवल को भी कम करता है। एलोवेरा में मौजूद इमोडिन तत्व शरीर में ग्लूकोज के स्तर को कम करने में मददगार होता है। रोजाना इसकी चाय पीने से 2 तरह के फाइबर मि‍लते हैं, पहला मूसिलेज और दूसरा ग्लूकोमेनन। एलोवेरा में क्रोमियम और मैग्नीज जैसे तत्व होते हैं, जो इंसुलिन के स्तर को सही बनाए रखते हैं।

Also Read

More News

सेज की चाय  सेज में इंसुलिन को बढ़ाने की क्षमता होती है, बस आपको केवल इतना करना है कि एक चम्मच सेज के पत्तों को उबाल लें, इसे छान कर सुबह के समय पीने से बहुत ज्यादा फायदा पहुंचता है।