फूडीज के लिए गुड न्‍यूज है दिल्‍ली में कल से शुरू होने वाला पकवान उत्‍सव। इस पकवान उत्‍सव में दिल्‍ली से लेकर बिहार पंजाब गुजरात और उड़ीसा ही नहीं कई दक्षिण भारतीय पकवानों का भी लुत्‍फ लिया जा सकता है। तो खाने के शौकीनों के लिए बहुत खास रहने वाला है ये वीकेंड। खासतौर से उन लोगों के लिए जो जनकपुरी उत्‍तम नगर या इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं। उत्‍सव 24 फरवरी तक चलेगा जिसमें आप सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक जा सकते हैं। यह भी पढ़ें - रूजुता दिवेकर के इस वीडियो में देखें