Tamarind Rasam Benefits in Hindi: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार हर दिन लाखों लोगों को अपना शिकार बना रही है। संक्रमित कोरोना मरीजों में सांस लेने में समस्या, फेफड़ों में गंभीर रूप से संक्रमण, निमोनिया तो हो ही रहा है, जो लोग इससे रिकवर हो जा रहे हैं उनमें अब ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी नजर आ रही है। ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि कोविड-19 संक्रमण से खुद को बचाए रखें। इसके लिए कोरोना से बचाव के सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ ही अपनी इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।
डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करें जो रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को मजबूत बनाती हैं। कुछ ऐसी हेल्दी रेसिपी आप घर पर बना सकते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। इसके लिए आप इमली रसम (Tamarind Rasam) जरूर बनाएं। यह रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद (Tamarind Rasam Benefits in Hindi) होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करने के लिए यह एक आसान और देसी नुस्खा है, जिसका दक्षिण भारत में खूब इस्तेमाल किया जाता है।
इमली का गूदा - 2 चम्मच (Tamarind Pulp)
टमाटर - 1
लहसुन- 4
करी पत्ते- 4
काली मिर्च- 1 बड़ा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
पानी- जरूरत के अनुसार
हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
राई- 1 चम्मच
हींग- चुटकी भर
तेल- 1 चम्मच
जीरा-1/2 चम्मच
साबुत लाल मिर्च - 2-3
धनिया पत्ती
इसके गूदे को पानी में भिगो कर रख दें। जीरा, काली मिर्च, साबुत लाल मिर्च, करी पत्ते, लहसुन को एक पैन में डालकर हल्का भून लें। अब ठंडा करके मिक्सी में इन्हें ब्लेंड कर दें। कड़ाही को गैस पर रखें। उसमें तेल डालें। इसमें टमाटर, दो-तीन करी पत्ते, हल्दी पाउडर और नमक डालकर पकाएं। ब्लेंड किए हुए मसालों को भी डालकर अच्छी तरह से चलाएं। अब इसमें इमली का गूदा और जरूरत के अनुसार से पानी डालकर पकाएं। तड़का लगाने के लिए अलग से एक पैन गैस पर रखें। उसमें तेल डालकर गर्म करें और राई, साबुत लाल मिर्च, हींग डालकर पकाएं। इमली वाले कड़ाही का आंच बंद करके इस तड़के को डाल दें। धनिया पत्ती को काटकर ऊपर से गार्निश कर दें। इसे आप सूप की तरह भी पी सकते हैं या फिर चावल के साथ भी खा सकते हैं।
रोजाना इमली खाने से होते हैं ये 7 फायदे
Follow us on