स्‍वीट कॉर्न के छोटे-छोटे कम आजकल हर जगह देखने को मिल जाते हैं। कॉलेज या दफ्तर को निकल रहे लोग भी सुबह की जल्‍दी में यह नाश्‍ता करना पसंद करते हैं। मेट्रो स्‍टेशनों पर भी स्‍पाइसी स्‍वीट कॉर्न के पार्लर दिखाई दे जाते हैं। पर क्‍या आप जानते हैं कि यह टेस्‍टी स्‍नैक्‍स सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ। यह भी पढ़ें - ‘ईट लोकल थिंक ग्‍लोबल’ डाइट फॉलो करती हैं करीना कपूर सेहत के लिए फायदेमंद है स्‍वीट कॉर्न स्वीट कॉर्न जिसे हिंदी में भुट्टा भी कहते हैं। हमारी सेहत के लिए